Ind vs Eng 2021 : Allan Donald said Kohli has made India the best in Tests | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-21 48

In the last few years, India has emerged as a very strong team in Tests. Of course, the credit for this goes to captain Virat Kohli who has taught India to fight on foreign soil and under his captaincy, India has also won many Test matches abroad. Now former and legendary fast bowler Allan Donald of South Africa has become convinced of Virat Kohli's captaincy and jingoistic attitude and he said that Virat has made India the best Test team in the world which knows how to fight overseas.

पिछले कुछ सालों में भारत टेस्ट में एक बेहद मज़बूत टीम उबर कर सामने आयी है। यक़ीनन इसका श्रेय कप्तान विराट कोहली को जाता है जिन्होंने विदेशी सरज़मी पर भारत को लड़ना सिखाया है और उनकी कप्तानी में भारत ने विदेशों में कई टेस्ट मैच भी जीते है। अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड विराट कोहली की कप्तानी और झुझारू रवाइये के कायल हो गए है और उन्होंने कहा की विराट से भारत दुनिया की सबसे बेस्ट टेस्ट टीम बन कर सामने आयी है जो विदेशों में लड़ना जानती है।

#IndvsEng2021 #ViratKohli #IndianCricketTeam

Videos similaires